मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोटरी क्लब बद्दी ने तीन बच्चों की हृदय शल्यचिकित्सा करवाई

07:05 AM Feb 25, 2025 IST
रोटरी क्लब बद्दी चंडीगढ़ के सहयोग से तीन बच्चों के हृदय शल्यचिकित्सा का सहयोग करते हुए । -निस

बीबीएन, 24 फरवरी (निस)
रोटरी क्लब बद्दी ने रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से तीन बच्चों की हृदय शल्यचिकित्सा संपन्न की, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं। इन बच्चों के हृदय में छेद था, जिनका ऑपरेशन फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में हार्टलाइन प्रोजेक्ट के तहत किया गया। यह परियोजना जिला गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह जी द्वारा शुरू की गई थी, जिन्होंने जागरूकता फैलाई। इन बच्चों के माता-पिता में से एक कूड़ा बीनने का काम करता है, दूसरा वेटर है और तीसरा दिहाड़ी मजदूर है। इन परिवारों के लिए ऑपरेशन का खर्च उठाना संभव नहीं था, लेकिन रोटरी क्लब बद्दी और चंडीगढ़ के सदस्यों के सहयोग से बच्चों का इलाज संभव हो सका। ऑपरेशन के बाद अब ये बच्चे स्वस्थ हैं। रोटरी क्लब बद्दी की अध्यक्ष कविता बंसल ने बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली और इस परियोजना में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement