मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोटरी और इनर व्हील क्लब ने 17 शिक्षकों को किया सम्मानित

07:41 AM Sep 15, 2024 IST
बीबीएन में शनिवार को रोटरी क्लब बद्दी द्वारा सम्मानित शिक्षक रोटेरियन के साथ। -निस

बीबीएन, 14 सितंबर (निस)
रोटरी क्लब बद्दी और इनर व्हील क्लब बद्दी के संयुक्त तत्वावधान में बद्दी और नालागढ़ के सरकारी और निजी स्कूलों के 17 शिक्षकों को प्रतिष्ठित राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह में शिक्षकों को उनकी समर्पण, कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए एक स्मारक और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शिक्षकों को उनके स्कूल प्रमुखों द्वारा शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नामांकित किया गया था। परियोजना के अध्यक्ष सुभाष भट्ट, शिक्षकों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बारे में बात की। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष और स्कूल प्रधानाचार्य कमिनी शर्मा ने भी इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पवन कुमार चंदेल, मोनिका शर्मा, सरिता शर्मा, पंकज वर्मा, मंजू शर्मा, रेखा शर्मा, राकेश ठाकुर, निशा कुमारी, ममता शर्मा, मुकेश चंदेल, ईशा भारती, शर्मिला देवी, वीना कुमारी, रविन्श भसीन, दीपशिखा, आंचल, स्नेह शर्मा शामिल है। पुरस्कार समारोह में सतीश कौशल, अतुल गुप्ता, सुभाष भट्ट, डॉ सीएल भारद्वाज, कविता बंसल,अतुल गुप्ता,डॉ विमला भारद्वाज, डॉ. रमन, डॉ. निधि, राजेश बंसल, इनरव्हील क्लब की प्रधान रेनू भसीन, सचिव स्नेह शर्मा, संजीव, पंकज, कमिनी कौशल, कार्तिक शर्मा, भवना कौशल, सचिव अनुभव भसीन, अध्यक्ष कविता बंसल, संजीव वर्मा, सुखविंदर, जगदीप सिंह, कार्तिक शर्मा, कमिनी शर्मा, पंकज, भवना, अशुतोष, दिनेश बंसल और सचिव स्नेह शर्मा और अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement