मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोटेरियन सुनील सिंगला ने संभाला प्रधान का पदभार

10:46 AM Jul 12, 2025 IST
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में नए प्रधान रोटेरियन सुनील सिंगला को पदभार ग्रहण करवातीं डॉ. रीटा कालरा। -हप्र

यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में नए प्रधान रोटेरियन सुनील सिंगला को पदभार ग्रहण करवातीं डॉ. रीटा कालरा। -हप्रयमुनानगर, 11 जुलाई (हप्र)
रोटरी क्लब जगाधरी नॉर्थ का इंस्टालेशन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में रोटेरियन सुनील सिंगला ने रोटरी क्लब ऑफ जगाधरी नॉर्थ के नए प्रधान का पदभार ग्रहण किया। रोटेरियन शिवम सिंगल रोटरी क्लब ऑफ जगाधरी नॉर्थ के नए सचिव और वर्ष 2025-26 के लिए नए निदेशक के नाम घोषित किए गए। इस शपथ ग्रहण समारोह में रोटेरियन डॉ. रीटा कालरा मुख्य अतिथि रही। एन श्वेता अग्रवाल ने मंच का संचालन किया।
इस अवसर पर रोटेरियन अरुण मोंगिया, रोटेरियन पंकज तुलुजा, रोटेरियन अमित बंसल, रोटेरियन नरेंद्र बंसल, रोटेरियन अश्वनी गोयल, रोटेरियन दिव्या सहगल, रोटेरियन श्वेता धीमान, रोटेरियन रूबल मनचंदा और रोटेरियन चारु मोंगिया, रोटेरियन देवांशु गोयल, दीप चंद गुप्ता, रंजीत गोयल, राहुल गुप्ता, बीके बक्शी, संजीव सहगल, हीनू सिंगल, संजय गुप्ता, अंशुल अग्रवाल और सुमित मनचंदा सब उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement