For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोज फेस्टिवल कल से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

10:43 AM Feb 20, 2025 IST
रोज फेस्टिवल कल से  राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 फरवरी (हप्र)
रोज फेस्टिवल 21 फरवरी को रोज गार्डन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में खिलते गुलाबों के बीच भव्य तरीके से शुरू होगा। तीन दिवसीय मेगा इवेंट के 53वें संस्करण के लिए नगर निगम चंडीगढ़ ने खूबसूरत रोज गार्डन को जीरो बजट फेस्टिवल के रूप में सजाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
इतिहास में पहली बार लगभग सभी आयोजनों और व्यवस्थाओं को प्रायोजित किया गया है। रोज फेस्टिवल की जानकारी साझा करते हुए निगम के आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल 21 फरवरी से शुरू होगा और 23 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित रोज फेस्टिवल का पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जाकिर रोज गार्डन में उद्घाटन करेंगे।
समारोह की शुरुआत ढोल की थाप, बैंड बाजे, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य और फूलों की सजावट के साथ होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन रोज गार्डन में खूबसूरत फूलों की सजावट के बीच होगा और इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए हजारों आगंतुक उमड़ेंगे। चूंकि रोज फेस्टिवल मनोरंजन और ग्लैमर से भरपूर है। इसलिए तीनों दिन तीन प्रायोजित सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा निगम के सूचनात्मक स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, गेम जोन, फूड कोर्ट, ओपन मार्केट और विभिन्न कलाकारों द्वारा कई अन्य ग्राउंड प्रदर्शन भी होंगे। उन्होंने  कहा कि इस बार सभी प्रतियोगिताएं पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित की जाएंगी, साथ ही सुंदर कटे हुए  फूलों की सजावट और बोनसाई का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रत्येक दिन देश के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख कलाकारों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

निगम के निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार भी प्रदर्शन को तैयार

चंडीगढ़ में बुधवार को नगर निगम के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों ने धरना-प्रदर्शन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक की। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) नगर निगम के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों ने बुधवार को बैठक करके 21 फरवरी को रोज फेस्टिवल के दौरान धरना-प्रदर्शन की तैयारियों की रूपरेखा बनाई। इस बारे में ठेकेदार यूनियन, नगर निगम चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा की अगुआई में बैठक हुई। मिश्रा ने जानकारी दी कि रोज फेस्टिवल के शुभारंभ से पूर्व सुबह 9 बजे सभी ठेकेदार होटल ताज के सामने के मैदान में एकत्र होंगे तथा वहां से पैदल मार्च करते हुए उद्घाटन स्थल के सामने पहुंच कर धरने पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि निगम उनके करोड़ों के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है। जिस कारण ठेकेदार भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उधर शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता हरीश गर्ग ने भी इस मुद्दे पर ठेकेदारों को समर्थन दिया है। हरीश गर्ग कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय सचिव हैं। मिश्रा ने निगम अधिकारियों के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि पिछले सात महीनों से ठेकेदारों के भुगतान लंबित हैं, तथा सिक्योरिटी एवं परफॉर्मेंस गारंटी की धनराशि जारी करने में भी अनावश्यक देरी की जा रही है। बैठक में संदीप शर्मा, धर्मपाल, भगत सिंह, आशीष सलूजा, नरेंदर, मुकेश बांसल, मुकेश बरमानी, अविनाश, अजय व अन्य भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement