पीयू में रोज फेस्टिवल 7 फरवरी से
चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने 7 से 9 फरवरी के बीच होने वाले रोज फेस्टिवल के लिये आज पीयू में इस संबंध में बने सचिवालय का उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं का विस्तृत कार्यक्रम, पोस्टर और ब्रोशर भी जारी किया। 14वें पंजाब यूनिवर्सिटी रोज फेस्टिवल सचिवालय के उद्घाटन के साथ ही फेस्टिवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए फॉर्म की बिक्री शुरू हो गई है। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता इंजी. अनिल ठाकुर, प्रो. पीएस कांग, चीफ सिक्योरिटी अफसर विक्रम सिंह, मैनेजर प्रेस जतिंदर मौदगिल और फेस्टिवल की आयोजन समिति के अन्य सदस्य, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी, छात्र भी इस अवसर पर उपस्थित थे। रोज फेस्टिवल के सहायक अभियंता (एच) और आयोजक अमनदीप सिंगला ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव के दौरान, विभिन्न आयु समूहों के लिए रंगोली, पेंटिंग, रोज प्रिंस और रोज प्रिंसेस और फैंसी ड्रेस नामक विभिन्न प्रतियोगिताओं की व्यवस्था की जाएगी। महोत्सव का उद्घाटन कुलपति प्रो. रेनू विग करेंगी।
महोत्सव के पहले दिन पुष्प प्रतियोगिता होगी, शाम को जगजीत वडाली की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन 8 फरवरी को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसी दिन शाम को परवाज़ रॉक बैंड की प्रस्तुति होगी। 9 फरवरी को रोज प्रिंस एवं रोज प्रिंसेस एवं फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। शाम को पंजाबी सिंगर जीत जगजीत की परफॉर्मेंस होगी। आगंतुकों के लिए फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के भोजन स्थान होंगे। युवाओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए मनोरंजन पार्क और गेमिंग जोन बनाए जाएंगे। मुख्य आकर्षण लगभग 90 श्रेणियों वाली खुली पुष्प प्रतियोगिता होगी। स्वस्थ बच्चों के लिए तीन आयु वर्ग रोज प्रिंस और रोज प्रिंसेस की प्रतियोगिताएं होंगी। पुष्प प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 6 फरवरी को शाम 5 बजे तक स्वीकार की जाएंगी।