For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जलभराव के समाधान के लिए रुड़की आईआईटी डिजाइन करेगा योजना : असीम

08:03 AM Aug 13, 2024 IST
जलभराव के समाधान के लिए रुड़की आईआईटी डिजाइन करेगा योजना   असीम

अम्बाला शहर, 12 अगस्त (हप्र)
नगर निगम अम्बाला शहर क्षेत्र में होने वाले जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिये जनस्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ आईआईटी रुड़की के माध्यम से एक विस्तृत योजना के तहत डिजाइन तैयार करवाई जाएगी और उसके तहत आगामी कार्य किये जाएंगे ताकि शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलवाई जा सके।
यह जानकारी परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने दी। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा दशमेश मार्किट, इंद्रपुरी व जड़ौत रोड के नजदीक स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल सिस्टम बनाए जाएंगे। इससे कपड़ा मार्किट, नदी मोहल्ला, जड़ौत रोड क्षेत्र, इंद्रपुरी व आसपास के क्षेत्रों को काफी हद तक बरसाती पानी की निकासी में मदद मिलेगी।
उनका कहना है कि कोई भी शहर इस प्रकार डिजाइन किये जाते हैं कि वह 24 घंटे में 50 एमएम की बारिश झेल लें लेकिन पिछले 22 से 24 घंटों में 5 गुणा अधिक यानी 250 एमएम से ज्यादा बारिश अम्बाला शहर में आंकी गई है।
इसके चलते ही कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। उनके अनुसार आज काफी हद तक कुछ क्षेत्रों से पानी उतरा भी है लेकिन कुछ क्षेत्रों में जलभराव अभी भी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×