मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होशियारपुर में छत गिरी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

08:09 AM Jul 04, 2025 IST

होशियारपुर, 3 जुलाई (एजेंसी)
होशियारपुर में बृहस्पतिवार को एक मकान के कमरे की छत गिरने से बिहार के एक प्रवासी मजदूर और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि टांडा थानाक्षेत्र के अहियापुर में हुई इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि शंकर (40) अपनी पत्नी प्रियंका (36) और चार बेटियों के साथ किराए के मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि सुबह घर के एक कमरे की छत गिर गई, जिससे शंकर और उसकी दो बेटियों शिवानी (13) और पूजा (पांच) की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि प्रियंका और दो अन्य बेटियां सुनीता (छह) व प्रीति (आठ) घायल हो गईं और उन्हें टांडा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार घर पुराना था और कमरे की लकड़ी की छत मिट्टी से ढकी हुई थी, जो बारिश के कारण ढह गई।

Advertisement

Advertisement