मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rome Fire Accident : रोम में गैस स्टेशन पर धमाका; कम से कम 20 लोग घायल, आग बुझाने पहुंचे 9 कर्मी भी झुलसे

04:34 PM Jul 04, 2025 IST

रोम, 4 जुलाई (एपी)

Advertisement

Rome Fire Accident : दक्षिण-पूर्वी रोम में शुक्रवार सुबह एक गैस स्टेशन पर धमाका हो गया। इस घटना में आठ पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों और बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज सुबह करीब आठ बजे सुनी गई। विस्फोट के बाद उठा काला धुआं और आग का गोला दूर से भी दिख रहा था। रोम के महापौर रॉबर्टो गुआल्तिएरी ने बताया कि इस घटना में करीब 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, उनके पहुंचने के बाद वहां पर दो विस्फोट हुए।

Advertisement

रोम पुलिस की प्रवक्ता एलिसाबेट्टा एकार्डो ने बताया कि बचाव कार्य के लिए वहां पहुंचे आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने इटली के सरकारी प्रसारक ‘आरएआई' को बताया, ‘‘पहले विस्फोट के बाद कुछ और विस्फोट हुए। घायल सभी पुलिसकर्मी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।''

अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने बताया कि विस्फोट में एक अग्निशमनकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर 10 टीम को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि वह आसपास के इलाके की तलाशी ले रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई घायल तो नहीं है या पास की इमारतों में तो कोई नहीं फंसा है।

रोम के अभियोजक धमाकों का कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं। पहले धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस स्टेशन के पास स्थित एक खेल केंद्र को तुरंत खाली करा लिया तथा कई बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि धमाका इतना जोरदार और भयावह था कि लगा कि भूकंप आ गया है। कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप लियो 14वें ने कहा कि वह विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFire AccidentHindi Newslatest newsRome FireRome Fire AccidentRome Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार