‘रोहतक का कॉएनोस अस्पताल बना क्षेत्र का पहला रोबोटिक सर्जरी सेंटर’
रोहतक, 19 जुलाई (हप्र)
रोहतक के खेड़ी साध बाईपास स्थित कॉएनोस सुपर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी शुरू हो गई है। मिनिमल एक्सेस जीआई सर्जन डॉ. आनंद यादव ने बताया कि कॉएनोस अस्पताल क्षेत्र का पहला ऐसा अस्पताल है जहां एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी की जा सकती है। इनमें गंभीर बीमारियों का भी रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से इलाज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कॉएनोस अस्पताल ने अब तक 10 सफल रोबोटिक सर्जरी की हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की सर्जरी शामिल हैं। उनकी टीम सर्जरी की एक अनुभवी एवं प्रशिक्षित टीम है। इस टीम में नाक और गले कैंसर सर्जन डॉ. शशांक चौधरी, गैस्ट्रो कैंसर सर्जन डॉ. राजेश गोदारा, यूरोलॉजी सर्जन डॉ. अनंत दलाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. हरवीन कौर शामिल हैं। जोकि रोबोटिक सर्जरी द्वारा जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी, बेरियाट्रिक सर्जरी, स्त्री रोग की सर्जरी के साथ-साथ कैंसर जैसी जटिल सर्जरी को सफलता के साथ पूरी कर सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि रोबोट सर्जरी में रोबोट सर्जन की सहायता करता है। इसमें छोटे चीरे द्वारा सेंसर के साथ 3-डी कैमरा की मदद ली जाती है जिसका विजन 360 डिग्री होता है, ये सभी उपकरण रोबोट से नियंत्रित होते हैं।। कॉएनोस अस्पताल ने अब तक 10 सफल रोबोटिक सर्जरी की हैं। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी में गुर्दे, प्रोस्टेट, बच्चेदानी, पित्त की थैली, बड़े हर्निया आदि के ऑपरेशन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एडवांस रोबोटिक सर्जरी साधारण सर्जरी की तुलना में महंगी नहीं है।