इनसो के स्थापना दिवस पर रोहतक की होगी विशेष भूमिका : दलबीर भराण
रोहतक, 4 अगस्त (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला प्रधान दलबीर भराण की अध्यक्षता में हुई। इसमें नवनियुक्त हलका प्रधान ओर पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इसके बाद इनसो के स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर टीमों का गठन किया गया। भराण ने कहा कि जजपा की छात्र इकाई इनसो का 21वां स्थापना दिवस हिसार में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रोहतक की विशेष भूमिका रहेगी। लीगल सैल के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग ने कहा की इनसो विंग जननायक जनता पार्टी की नर्सरी है और एक मजबूत नींव है। व्यापार सैल के जिला प्रधान जितेंद्र बल्हारा ने कहा कि इनसो छात्र हितों के प्रति हमेशा संघर्ष करता रहा है। जब प्रदेश में भूपेंद्र हूडा की सरकार थी तब भी इनसो ने छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया। हुड्डा सरकार ने छात्रों की आवाज को दबाना चाहा और लाठीचार्ज किया तो उस समय इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने छात्र हितों को लेकर भूख हड़ताल भी की थी। इस अवसर पर जिला प्रधान दलबीर भराण, लीगल सैल के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुमेर सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सांगवान, हल्का कलानौर के प्रधान मनोज बालन्द, गढ़ी सापला किलोई की हलका अध्यक्ष मीना मकड़ौली, महम हल्का प्रधान संजय बल्हारा, हल्का रोहतक शहर के प्रधान राजन बोहत, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रधान जितेन्द्र बल्हारा, राजेश सैनी, महिला जिला प्रधान प्रेम लता आदि मौजूद थे।