For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रोहतक : दादी सती के प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ कर लगाई आग

10:33 AM Jul 01, 2024 IST
रोहतक   दादी सती के प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ कर लगाई आग
सांपला बाईपास स्थित दादी सती के प्राचीन मंदिर जहां आसामाजिक तत्वों ने आग लगाई।
Advertisement

अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 1 जुलाई
सांपला बाईपास स्थित दादी सती के प्राचीन मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड की और मंहत की झोपड़ी में आग लगा दी। साथ ही आरोपियों ने मंदिर में भी तोड़फोड़ की और मौके पर मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जबकि पुलिस का कहना है कि सरपंच की तरफ से मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर 112 पर सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर कुछ लोग मौजूद थे, जिन्हें समझाकर भेज दिया था। आगजनी व तोड़फोड़ की घटना रात करीब दो बजे हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास स्थित दादी सती मंदिर के पास अवैध कब्जा किया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों को घर भेज दिया था, इस बारे में सरपंच की तरफ से दो लोगों के नाम शिकायत मिली थी। ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात सरपंच प्रतिनिधि अपने बीस समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचा और तोड़फोड़ शुरु कर दी। युवाओं ने मंदिर के पास बनी महंत की झोपड़ी में आग लगा दी और महंत ने भी किसी तरह जान बचाई। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो युवाओं ने उनके साथ मारपीट की और पुलिस कार्रवाई की धमकी दी और वहां से भगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि झोपड़ी में रखा कई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सोमवार सुबह घटना के विरोध में काफी संख्या में गांव गढ़ी के ग्रामीण सांपला थाना पहुंचे और इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। इस बारे में जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने देर रात पुलिस अवैध कब्जे की शिकायत पर मौके पर गई थी, बाद में किसने आग लगाई है, यह पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×