For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohtak News : विदेशी रिश्तेदार वन पैसा ठगने वाले 3 आरोपियों को रोहतक साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

05:33 PM Jun 30, 2025 IST
rohtak news   विदेशी रिश्तेदार वन पैसा ठगने वाले 3 आरोपियों को रोहतक साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement

रोहतक , 30 जून (निस )

Advertisement

Rohtak News : रोहतक साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन पैसा ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह विदेशी रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन पैसे की ठगी करते थे। जिनके पास से 56 एटीएम कार्ड, 15 चैक व पासबुक, 7 सिम व 6 मोबाइल बरामद किए हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। रोहतक की शिकायत के अलावा 10 और मामले निकलकर सामने आए है।

रोहतक साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 26 मई को रोहतक निवासी खरैती लाल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने विदेश में रहने वाला उनका भतीजा मयंक बनाकर फोन किया और कहा कि मेरे अकाउंट में कुछ दिक्कत हो गई है इसलिए वह उनके खाते में कुछ पैसे भेज रहा है। जिसे वह भारत आने के बाद पैसे ले लेगा।

Advertisement

इसके बाद एक व्यक्ति का बैंक अधिकारी बनकर कॉल आया और कहा कि उनके अकाउंट में ₹6 लाख आ चुके हैं। यही नहीं फिर एक तीसरे बंदे ने फोन किया और कहा कि मयंक ने डेढ़ लाख रुपए देने को कहा है और ऐसा कर इन तीनों ने खरैती लाल के साथ ठगी कर ली। इसकी जांच की जा रही थी और जांच में मध्य प्रदेश से तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 56 एटीएम, 15 चेक बुक पासबुक, 7 सिम व 6 मोबाइल बरामद किए गए। जब इनसे पूछताछ की गई तो रोहतक की घटना के साथ-साथ 10 और शिकायतें ऑनलाइन फ्रॉड की इनके खिलाफ रजिस्टर्ड है। साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इनके गिरोह में और भी बहुत से लोग शामिल हैं जिनके नाम सार्वजनिक तौर पर उजागर नहीं किए जा सकते इसलिए इस मामले में गहनता से पूछताछ करने में लगे हुए हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे।

उन्होंने आम लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगर इस तरह से कोई विदेश में आपका रिश्तेदार बनाकर फोन कर पैसे की मांग करता है तो कम से कम उसके परिवार वालों से बात कर एक बार कंफर्म जरूर कर लेना चाहिए। क्योंकि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठग रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement