For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohtak News: नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम

10:05 AM Jul 12, 2025 IST
rohtak news  नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान  भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम। निस
Advertisement

रोहतक, 12 जुलाई (निस)

Advertisement

Rohtak News: भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने बाजारों में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम ने इस बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी थी और बगैर कोई सूचना या नोटिस के ही उन्होंने यह कार्रवाई की है जो कि गलत है।

कई जगह पर व्यापारियों ने इसका विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते हैं उनकी एक न चली। शनिवार सुबह-सुबह नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, जब व्यापारियों को इसकी सूचना मिली तो वह काफी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने इसका विरोध जताया।

Advertisement

व्यापारी बिट्टू, रजत व अनु सहगल का कहना कि नगर निगम की कार्रवाई गलत है निगम ने पहले इस बारे में व्यापारी को नोटिस देना था, लेकिन नगर निगम की टीम ने बिना किसी नोटिस व सूचना दिए बैगर ही यह कार्रवाई की है जो गलत है।

व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते हैं उनकी एक न चली। बाद में व्यापारियों ने सड़क जाम करने की भी धमकी दी।

बताया जा रहा है कि बाजारों में दुकानों के आगे व्यापारियों ने कई कई-कई फुट अतिक्रमण कर रखा है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । पिछले दिनों निगम आयुक्त आनंद शर्मा ने व्यापारियों में अधिकारियों की बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन बार-बार सूचना के बावजूद व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, जिससे सड़क पर जाम की बनी रहती थी और लोगों का भी दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा था।

Advertisement
Tags :
Advertisement