मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rohtak News-फरियादी आए तो नहीं मिले आईपीएस अधिकारी, सीएम ने लगा दी क्लास

04:42 AM Mar 09, 2025 IST
रोहतक, 8 मार्च (निस)बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित कार्यक्रम के बाद जब सीएम से मिलने फरियादी आए तो मौके पर सीएम को ड्यूटी में तैनात आईपीएस अधिकारी नजर नहीं आये। सीएम ने पूछा तो अधिकारियों के होश पख्ता हो गए। बाद में आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो सीएम ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि जब तक कार्यक्रम में हूं, तुम्हें यहीं रहना है। बताया जा रहा है कि इस बारे में सीएम ने आलाधिकारियों से भी जवाब मांगा है।

Advertisement

मुख्यमंत्री से मिले हिमानी नरवाल के परिजन

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के परिजन भी सीएम से मिले और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि परिजनों की संतुष्टि की जाए और जरूरत हो तो उन्हें सुरक्षा भी दी जाए। सीएम ने कहा मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। हिमानी नरवाल की मां सविता ने सीएम से मिलकर नए सिरे से जांच की मांग की। सविता नरवाल ने कहा कि हिमानी हत्याकांड में पुलिस कुछ लोगों को बचा रही है और सही तरीके से जांच नहीं कर रही है।

इस पर सीएम ने साफ कहा कि पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाए और पीड़ित पक्ष को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। दरअसल हिमानी हत्याकांड में मृतका की मां शुरुआत से ही पुलिस जांच को लेकर सवाल उठा रही है। उनका कहना है कि हिमानी हत्याकांड में पुलिस जो कहानी बता रही है, वह किसी के भी गले नहीं उतर रही है। पुलिस ने सही ढंग से जांच नहीं की और किसी आरोपी को बचाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने हिमानी के एक दोस्त सचिन को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेजा जा चुका है।

Advertisement

Advertisement