For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohtak News-आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने कराया सीन रिक्रिएट

04:18 AM Mar 06, 2025 IST
rohtak news आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने कराया सीन रिक्रिएट
रोहतक में बुधवार को आरोपी को कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के घर पर जांच के लिए ले जाती पुलिस। -निस
Advertisement

रोहतक, 5 मार्च (निस)
हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर सीन ऑफ रिक्रिएट कराया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि किस तरह उसने घटनाक्रम को अंजाम दिया और शव को किस तरह बैग में डाला।

Advertisement

पुलिस आरोपी को साथ लेकर मृतका के घर पहुंची, जिसे देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गई, जिसे घर पर मौजूद महिलाओं ने संभाला। बुधवार दोपहर को हिमानी हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस टीम आरोपी सचिन को साथ लेकर विजयनगर हिमानी के घर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

आरोपी ने बताया कि उसका हिमानी के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने मोबाइल चार्जर की लीड से हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शव को बैग में डालकर सांपला ले गया। पुलिस आरोपी को उसकी दुकान पर भी लेकर गई, जहां उसने लैपटॉप, मोबाइल फोन व जेवरात छुपा रखे थे। जांच अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पुख्ता सबूत मिले हैं।

Advertisement

उच्च अधिकारियों की देखरेख में हो जांच

मृतका हिमानी की मां सविता ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्च अधिकारियों की देखरेख की जाए। अब तक पुलिस ने जो जांच तथ्य बताए हैं, वह सही नहीं। लगता है कि पुलिस इस मामले में किसी को बचा रही है।

पुलिस मामले में नए सिरे से जांच करे, ताकि सच्चाई सामने आए। उन्होंने बताया कि पुलिस जो बात बता रही है वह गले नहीं उतर रही है। न तो उसकी बेटी की किसी के साथ दोस्ती थी और न ही उसकी बेटी किसी को ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस अपनी तरफ से मनगढ़ंत बातें बन रही है।

Advertisement
Advertisement