मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rohtak News-अब 60 फीसदी दिव्यांग की बनेगी पेंशन

04:54 AM Mar 07, 2025 IST
रोहतक, 6 मार्च (निस)अब 70 फीसदी नहीं बल्कि 60 फीसदी दिव्यांग की भी पेंशन बन जाएगी। इसके लिए बाकायदा प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिये गए हैं। साथ ही 21 गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज भी पेंशन का लाभ ले पाएंगे। पेंशन पाने वाले आवेदक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। सांघी निवासी हरिओम ने बताया कि उसकी दिव्यांगता 70 प्रतिशत है इसलिए उसकी दिव्यांग पेंशन बनवाई जाए।

Advertisement

इस संदर्भ में एडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा गत 3 मार्च, 2025 को दिव्यांग पेंशन के लिए 21 बीमारियों को शामिल किया हैं। इनमें चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग, कुष्ठ रोग, मस्तिष्क पक्षाघात, मांसपेशीय दुर्विकास, अंधापन, कम दृष्टि, श्रवण दोष, वाणी और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, मानसिक बीमारी, दीर्घकालिक तंत्रिका संबंधी बीमारी, मल्टीपल स्कलेरोसिस, पार्किंसंस रोग, स्किल सेल रोग, बहु विकलांगता, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, एसिड अटैक पीड़ित एवं बौना आदि विकार शामिल हैं। इन बीमारियों से संबंधित पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है।

दिव्यांग पेंशन का लाभ लेने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से 60 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होता है। इस दिव्यांगता प्रमाण-पत्र को परिवार पहचान पत्र में अपडेट करवाकर दिव्यांग पेंशन बनवाई जा सकती है।

Advertisement

 

 

Advertisement