शिक्षा व मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ रहा रोहतक : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 27 नवंबर (निस)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल के क्षेत्र में रोहतक लगातार आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा जहां पीजीआईएमएस समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं वहीं, अनेक नए प्राइवेट अस्पताल और निजी लैब खुल रही हैं।
पूर्व मंत्री ग्रोवर सोमवार को सुभाष नगर स्थित शंकर रोड पर खुराना आई सेंटर में उपचार के लिए आई नई आधुनिक मशीन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। ग्रोवर ने कहा कि रोहतक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। रोहतक में जहां नई नई इंडस्ट्री के दरवाजे खुल रहे हैं, वहीं नए-नए बाजार भी खुल रहे हैं। रोहतक शिक्षा का हब बन चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के लाखों लोगों को अनेक सुविधाएं देने का काम किया है और आने वाले समय में मूलभूत सुविधाओं में और इजाफा होगा।
पूर्व मंत्री ने पीजीआई से सेवानिवृत्त डॉ. अशोक खुराना, उनकी पत्नी डॉ. इंदु खुराना और उनके दोनों नेत्र रोग विशेषज्ञ बच्चों को लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं प्रदान करने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश नांदल, डॉ. उर्मिला चावला भी मौजूद रहे।