For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने पूर्व प्रधानों पर लगाये घोटाले के आरोप

10:27 AM Mar 19, 2025 IST
रोहतक जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने पूर्व प्रधानों पर लगाये घोटाले के आरोप
Advertisement

रोहतक, 18 मार्च (हप्र)
रोहतक जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान दीपक हुड्डा ने पूर्व प्रधानों पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 14 साल से भ्रष्टाचार चल रहा है। चुनाव के दौरान कुंडी लगाकर बोगस वोट डलवाई जाती थी। इस बार निष्पक्ष चुनाव हुआ तो विपक्ष का एक भी उम्मीदवार नहीं जीता। जो प्रधान पद पर 1030 वोटों से जीत दर्ज करते थे आज वह अपना लाइब्रेरियन भी नहीं बना पाए। जिनका 14 साल से कब्जा था, आज उनके हाथ खाली हैं। नवनिर्वाचित प्रधान दीपक हुड्डा ने कहा कि रोहतक बार भ्रष्टाचार से इतना दूषित हो चुका है कि हरिद्वार से गंगाजल का टैंकर मंगवाकर पूरी बार को सैनेटाइज करवाया जाएगा। साथ ही बार की शुद्धि के लिए हवन भी करवाया जाएगा।
मंगलवार को पदभार संभालने के बाद दीपक हुड्डा ने बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में चेंबर घोटाला हुआ। अकाउंट में हेराफेरी की गई। दुकानों के किराए को लेकर भी गड़बड़ी हुई। सैनी कैंटीन संचालक के पास रसीद तो है, लेकिन बार के अकाउंट में पैसा नहीं है। प्रधान ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान लोकेंद्र फोगाट ने कैंटीन संचालक से 5 लाख रुपए लिए, लेकिन उनका हिसाब नहीं है।
दीपक हुड्डा ने कहा कि बार में डोनेशन का पैसा भी आता है।
वकीलों की वार्षिक फीस भी जमा होती है, लेकिन उसका हिसाब किताब नहीं है। बार में इतना भ्रष्टाचार पनपा हुआ है कि जांच करके भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रधान दीपक हुड्डा ने दावा किया कि नई कार्यकारिणी ऐतिहासिक काम करेगी। बार में कोई भी सार्वजनिक महिला शौचालय नहीं है। बार में जल्दी ही अच्छे शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा।
इसके साथ ही पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। डीसी की करीब 4 एकड़ में कोठी है, जिसे बार को देने की मांग की जाएगी। वहां टावर बनाया जाएगा, जिससे चेंबर व पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर महासचिव राजकरण पंघाल, उप प्रधान अजय ओहलान, जॉइंट सेक्रेटरी डिंपल नाकरा, लाइब्रेरियन अनिल रोहिल्ला आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement