Rohtak Breaking मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पीजीआई में भर्ती
अनिल शर्मा
रोहतक, 9 दिसंबर
आज सुबह करीब 3 बजे रोहतक के पास पुलिस की सीआईए-2 टीम और दो बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश साहिल और जसबीर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस को सूचना मिली थी कि किलोई क्षेत्र में हाल ही में हुई फायरिंग के आरोपी इलाके में छिपे हुए हैं। सीआईए-2 टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
किलोई फायरिंग से जुड़ा मामला
माना जा रहा है कि ये बदमाश हाल ही में किलोई क्षेत्र में हुई फायरिंग में शामिल थे। बारात के दौरान हुई इस फायरिंग में दो लोगों को गोली मारी गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस को शक है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश इस घटना के मुख्य आरोपी हैं।
बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड
साहिल और जसबीर लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे। उनके खिलाफ लूट, फायरिंग और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
इलाके में सर्च ऑपरेशन
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
पुलिस का बयान
सीआईए प्रभारी ने कहा, "यह मुठभेड़ हमारी योजना का हिस्सा थी। बाकी बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।"