मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव आज, 2729 वोटर करेंगे मतदान

08:01 AM Mar 17, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 16 मार्च
सोमवार को होने वाले जिला बार एसोसिएशन की वोटर लिस्ट तैयार हो गई है। देर रात समाचार लिखे जाने तक 2729 मतदाताओं की लिस्ट तैयार हुई है। कैप्टन अभिमन्यु, दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित आठ लोगों के वोट काटे गए हैं जिनके दिल्ली में भी रजिस्ट्रेशन हैं। इसके अलावा तीन लोगों के नाम लिस्ट में जोड़े गए हैं। सांपला बार के 20 सदस्य भी रोहतक में ही मतदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि रोहतक जिला बार में चुनाव अधिकारी ने प्रधान पद के प्रत्याशी अरविंद श्योराण का नामांकन रद्द कर दीपक हुड्डा को प्रधान घोषित कर दिया था। बार के बाकी चार पदों उप प्रधान, महासचिव संयुक्त सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 17 मार्च को चुनाव होना है। उधर जिला प्रशासन ने भी रोहतक बार के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के पंचायतीराज विभाग के एसडीओ गिरीश बत्तरा को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Advertisement

Advertisement