मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे रोहतक, बहादुरगढ़ स्टेशन

07:42 AM Aug 05, 2023 IST

अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 4 अगस्त
रोहतक व बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशनों का अब कायाकल्प होगा। अमृत भारत योजना के तहत रोहतक लोकसभा क्षेत्र के दोनों स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। सांसद अरविंद शर्मा के प्रयास से दोनों स्टेशनों को अमृत भारत योजना के 508 स्टेशनों में शामिल किया गया है। सांसद अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया और कहा कि एक साथ प्रधानमंत्री देश को बड़ी सौगात देंगे, जोकि अपने आप में एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में शामिल होगा। सांसद रविवार सुबह नौ बजे रोहतक रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देशवासियों को यह सौगात देंगे। सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री व रेल मंत्रालय से रोहतक व बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की मांग रखी गई थी। रेल मंत्रालय ने दोनों स्टेशनों के अत्याधुनिक मॉडल बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। अब रविवार सुबह प्रधानमंत्री एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों को यह सौगात देंगे। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि देशवासियों के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और रेलवे यात्रियों को बड़ी सुविधाएं मिलेगी।
‘नूंह हिंसा षडयंत्र का हिस्सा’
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि नूंह हिंसा में जो बाते सामने आ रही है, उससे साफ है कि यह सोची समझी साजिश है। मुख्यमंत्री व गृह मंत्री पूरी तरह से मामले पर नजर रखें हुए है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हिंसा को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, शांति व्यवस्था कायम करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement