मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rohit-Virat Retirement : गावस्कर का बड़ा बयान... क्या 2027 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे रोहित और कोहली?

07:08 PM May 13, 2025 IST
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली। फाइल फोटो पीटीआई

नई दिल्ली, 13 मई (भाषा)

Advertisement

Rohit-Virat Retirement : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही 2027 वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे। गावस्कर ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय और अब टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा देने के बाद वनडे विश्व कप में खेलने की उनकी संभावनाओं  पर काफी असर पड़ेगा।

गावस्कर ने कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे (एकदिवसीय विश्व कप)'। मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वे तब तक खेलेंगे। इसकी हालांकि संभावना है कि वे अगले एक साल में शानदार लय में आ जाए। अगर ऐसा होता है तो भगवान भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर पाएंगे। रोहित व विराट की जोड़ी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या हमें लगता है कि वे 2027 विश्व कप के लिए टीम में होंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है? इस पर चयन समिति को काफी विचार करना होगा। अगर चयन समिति को लगता है कि वे उस समय भी टीम में उतना ही बड़ा योगदान देंगे जितना अभी दे रहे हैं, तो ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। गावस्कर कोहली के संन्यास के फैसले से हालांकि हैरान नहीं है।

उन्होंने कहा कि दोनों ने चयनकर्ताओं से बातचीत के बाद ही यह फैसला लिया होगा। उन्होंने इस बात की सराहना की कि वे अपनी शर्तों पर राष्ट्रीय टीम से अलग हुए।  हर कोई चाहता था कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहे और वही हुआ। गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के भले के लिए इस मामले से शानदार तरीके से निपटने का श्रेय मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को दिया। मैं कभी चयनकर्ता नहीं रहा हूं, इसलिए मुझे उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है। टीम को तेजी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी आपको खेल की जरूरत के मुताबिक कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं।

Advertisement
Tags :
BCCIcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian star batsmanIPLIPL 2025Irfan PathanJay Shahlatest newsODI matchesRohit SharmaRoyal Challengers BangaloreSports NewsSunil GavaskarTest CricketVIRAT KOHLIVirat Kohli retirementदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार