For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित शर्मा वनडे में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने

08:45 AM Feb 21, 2025 IST
रोहित शर्मा वनडे में 11 000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने
Advertisement

दुबई, 20 फरवरी (एजेंसी)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान वनडे में 11,000 रन पूरे करके हमवतन विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। रोहित 50 ओवर के प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और कुल 10वें बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान ने ग्रुप ए के मैच में 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​ अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने 270वें मैच में यह मुकाम हासिल किया और पारी के लिहाज से वह कोहली के बाद 11,000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था जबकि रोहित ने 261 पारियों में इतने रन बनाए हैं। इस सूची में उनके बाद महान सचिन तेंदुलकर (276 पारी), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) का नंबर आता है। रोहित अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली (11,363 रन) से पीछे हैं जबकि तेंदुलकर 463 मैचों में 18,246 रन के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement