मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहित मान ने अंडर-15 एशियन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

08:23 AM Jul 10, 2025 IST
बहादुरगढ़ में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रोहित का सम्मान करते लोवा कलां ग्रामवासी। -निस

बहादुरगढ़, 9 जुलाई (निस)
लोवा कलां निवासी युवा पहलवान रोहित मान ने किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एशियन अंडर-15 फ्री स्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप में 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
रोहित मान की कुश्ती की शुरुआत 7 साल की उम्र में गांव से हुई थी। उन्हें पहलवानी की पहली सीख जसबीर पहलवान उर्फ जस्सू ने दी। उसके बाद रोहित ने ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त की कुश्ती अकादमी का रुख किया। वहां उन्होंने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच रामफल मान से प्रशिक्षण लिया। बिश्केक में खेले गए मुकाबलों में रोहित ने विरोधियों को एकतरफा मुकाबलों में हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कोच रामफल मान ने इसे उनके कड़े अभ्यास और जुनून का परिणाम बताया। रोहित ने अपनी जीत देश के युवा खिलाडिय़ों को समर्पित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। रोहित मान का लोवा कलां ग्रामवासियों ने अभिनंदन किया।

Advertisement

Advertisement