लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हप्र)
गुरुग्राम में मंगलवार सुबह सेक्टर-29 क्लब के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के सक्रिय गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली। पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में किया गया बम धमाका सिर्फ एक ट्रेलर था। डांस बार और क्लब चलाकर गरीब लोगों को खून चूसने और टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपये कमाते हैं, उनको भुगतान तो करना पड़ेगा। बम धमाका सिर्फ कान खोलने के लिए एक ट्रेलर था और उससे बड़े भी धमाके कर सकते हैं, जिससे डांस बार बिखर जाएंगे। इसे हमारी चेतावनी मत समझना, जो कहते हैं वह करते हैं।
गुरुग्राम में बम धमाके के बाद से शहर के क्लब संचालक काफी डरे हुए हैं और उन्हें सुरक्षा की चिंता भी सता रही है। क्लब में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अपनी जान का डर सता रहा है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस की जांच जारी है।
धमाके के दौरान गिरफ्तार आरोपी सचिन तल्यान को गुरुग्राम पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बम धमाके में कौन-कौन शामिल था, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सचिन से पूछताछ में काफी जानकारी मिली है। उन सभी का सत्यापन किया जा रहा है। इस मामले में कुछ और भी लोगों की संलिप्तता सामने आई है। उनकी भूमिका की जांच करने के बाद जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें इनपुट मिला था कि बराड़ और बिश्नोई गिरोह गुरुग्राम को निशाना बनाएंगे और हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं। क्लबों को भी सतर्क कर दिया गया और हमने संदिग्ध को देसी बम फेंकते हुए पकड़ लिया। उन्होंने कहा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एफआईआर के अनुसार मंगलवार सुबह सेक्टर-29 मार्केट में वेयरहाउस क्लब के सामने खड़ी स्कूटी पर धमाका हुआ, फिर एक लड़का भागता नजर आया। फिर उसने ह्यूमन क्लब के बोर्ड पर भी बम फेंका था। विस्फोट के कारण ह्यूमन क्लब की दीवार पर लगे बोर्ड के कुछ हिस्से टूट कर नीचे गिर गए। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों क्लबों के सामने धुआं-धुआं हो गया। फिर तत्परता दिखाते हुए अन्य पुलिस वालों की मदद से उस लड़के को पकड़ लिया गया जिसने दोनों जगह विस्फोट किया था,। आरोपी के पास पीले और नीले रंग का धारीदार पिट्ठू बैग था, जिसमें वह देसी बम लेकर जा रहा था, जिसे उसी स्थान पर सुरक्षित रखा गया था। आरोपी से एक देसी हथियार और दो ‘क्रूड बम’ और एक मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी जोर-जोर से कह रहा था कि वह गोल्डी बराड़ का आदमी है। उन्होंने अपने बॉस गोल्डी बराड़ की बात नहीं मानी और इसलिए उन्हें परिणाम भुगतना पड़ा। इस घटना से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी नामित आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का गुर्गा है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सचिन मैट्रिक पास है और बेरोजगार है। वह गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है और अकेले ही गुरुग्राम आया था। एक अन्य संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन घटना में उसकी भूमिका नहीं पाए जाने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया।