गांव कुराड़ के रोहित गिल उड़ाएंगे राफेल
कलायत, 1 सितंबर (निस)
एनडीए की एयरफोर्स विंग ट्रेनिंग में प्रथम रेंक हासिल करने वाले किसान परिवार में जन्मे फ्लाइंग ऑफिसर रोहित गिल के अपने गांव कुराड़ पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रोहित गिल का चयन अंबाला एयरबेस स्टेशन के लिए हुआ है, जहां पर वे राफेल विमान उड़ाएंगे।
कलायत स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डीसी प्रदीप दहिया, एसडीएम विरेंद्र ढुल व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लाइंग ऑफिसर रोहित गिल को प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके पिता सुरेश गिल, माता सचकोर तथा दादी मरिया देवी व परिजनों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे। सम्मान समारोह के पश्चात लोग फ्लाइंग ऑफिसर रोहित गिल को ओपन जीप में डीजे की धुन पर गुलाल उड़ाते व पटाखे फोड़ते हुए अपने गांव कुराड़ पहुंचे। फ्लाइंग ऑफिसर रोहित गिल ने कहा कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह जहाज उड़ाएंगे। रोहित गिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को दिया।
मां को बनाया पोषण अभियान का ब्रांड एंबेसडर
डीसी प्रदीप दहिया ने सितंबर माह में चल रहे पोषण माह के लिए फ्लाइंग ऑफिसर रोहित गिल की मां को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी मां को सम्मान देना प्रशासन का नैतिक कर्तव्य है, जो अन्य अभिभावकों के लिए प्रेरणा बनता है।