मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोहेड़ा हत्याकांड : मर्डर का आरोपी भेजा सलाखों के पीछे

09:50 AM May 29, 2024 IST
Advertisement

कैथल, 28 मई (हप्र)
रोहेड़ा हत्याकांड के मामले में राजौंद पुलिस के एसआई मनबीर सिंह की टीम ने रोहेड़ा निवासी अभिषेक तथा शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को गिरफ्तार करके न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महिपाल की शिकायत के अनुसार वह दूध की डेरी का काम करता है और कैथल में रहता है। उसके बड़े भाई राजेंद्र के बच्चे शेरगढ़ गांव में किराये के मकान में रहते हैं। राजेंद्र रोहेड़ा गांव स्थित अपने मकान में अकेला रहता था। 18 मई को वह अपने घर कैथल आया हुआ था। उसे शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि राजेंद्र की हत्या हो गई है। इसके बाद वह अपने भतीजे और राजेंद्र के बेटे अभिषेक को साथ लेकर गांव गया तो देखा कि राजेंद्र की कमर, गर्दन पर व सिर पर तेजधार हथियार के निशान थे और उसके शरीर से काफी खून निकला हुआ था। इस बारे थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना राजौंद एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई मनबीर सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझा लिया। डीएसपी ने बताया कि अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है। राजेंद्र अकसर अभिषेक की मां तथा बहन को भला-बुरा कहता था तथा मारपीट करता था जिससे अभिषेक उसके साथ रंजिश रखने लगा था। राजेंद्र ने ठेके की जमीन के पैसे भी अभिषेक को देने से मना कर दिए थे। इन बातों की वजह से वह अपने पिता से रंजिश रखने लगा था। इस रंजिशन उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर 18 मई को रोहेड़ा स्थित उनके मकान पर गंडासी से वार करके अपने पिता की हत्या कर दी तथा दोनों मौके से फरार हो गए थे। रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त गंडासी तथा बाइक बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement