रोगी कल्याण समितियां स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ : डॉ. शांडिल
सोलन, 4 जुलाई (निस)
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं देने और ढांचा सुधारने में रोगी कल्याण समितियों की अहम भूमिका है। वे कंडाघाट में नागरिक अस्पताल चायल, नागरिक अस्पताल कंडाघाट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी की रोगी कल्याण समितियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने निर्देश दिए कि सभी समितियां योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें और रोगियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दें। बैठक में अस्पतालों की सफाई, उपकरणों की स्थिति और इलाज की गुणवत्ता पर चर्चा हुई। मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों से समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करने को कहा।
बैठक में सहमति बनी कि सभी जांचों के शुल्क शिमला के आईजीएमसी की दरों के अनुरूप तय किए जाएं। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन नागरिक अस्पताल कंडाघाट का निरीक्षण किया और वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।