भूपेश राणा हत्याकांड में रोडा को उम्रकैद
08:12 AM Dec 22, 2023 IST
Advertisement
पंचकूला, 21 दिसंबर (हप्र)
बरवाला में दिन दिहाड़े भूपेश राणा की 12 गोलियां मारकर हत्या करने के दोषी गौरव रोडा को पंचकूला की जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
छह में से एक आरोपी अभी फरार चल रहा है और पांच आरोपियों में से चार को पंचकूला की जिला अदालत द्वारा बरी कर दिया गया है, लेकिन पांचवें आरोपी गौरव रोडा को दोषी करार दिया गया था।
इसी के साथ आर्म एक्ट में गौरव रोडा को 5 साल की सजा सुनाई गई है। भूपेश राणा की वर्ष 2018 में मंदिर जाते समय हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गैंगस्टर भूप्पी राणा, गैंगस्टर सुखप्रीत बूढा, गौरव रोडा, कुलबीर सिंह और रामकुमार सहित एक और अन्य को आरोपी बनाया था। इस मामले में छठा आरोपी गौरव पटियाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Advertisement
Advertisement