For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रॉकस्टार अकादमी की उभरती स्टार्स ट्वीन सिस्टर्स प्रतिष्ठित यूरोपीय डांस चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

09:37 AM Jun 10, 2024 IST
रॉकस्टार अकादमी की उभरती स्टार्स ट्वीन सिस्टर्स प्रतिष्ठित यूरोपीय डांस चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
ट्राइसिटी की रॉकस्टार अकादमी की उभरती हुई स्टार्स 14 वर्षीय जुड़वां बहनें तान्या और तनीषा , इस साल गर्मियों में यूरोप में विभिन्न वर्ल्ड डांस चैम्पियनशिप्स में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करके एक बार फिर देश को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं। यह गतिशील जोड़ी चार प्रमुख आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करेगी, जिससे उनकी असाधारण प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाई देगी।
रॉकस्टार अकादमी के निदेशक समीर महाजन के अनुसार, तान्या और तनीषा सबसे पहले 12 से 16 जून 2024 को हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होने वाली वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी; जोड़ी 21 से 24 जून, 2024 को इटली के डांसिंग इटली में; 27 जून से 6 जुलाई, 2024 को प्राग में डांस वर्ल्ड कप में और 9 से 13 जुलाई, 2024 को नीदरलैंड में ग्लोबल डांस ओपन में भाग लेगी । समीर ने कहा कि पिछले वर्ष दोनों बहनों ने दक्षिण कोरिया और दुबई में आयोजित चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो उनके कौशल और समर्पण का प्रमाण है। जुड़वां बहनों ने चार साल की छोटी सी उम्र में ही अपनी नृत्य यात्रा शुरू कर दी थी और वे प्रतिष्ठित रॉकस्टार अकादमी- एक प्रशिक्षण और फिल्म निर्माण स्टूडियो के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रही हैं, जिसके शहर और उसके आसपास 18 स्टूडियो हैं। उनका प्रशिक्षण उनके प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर साक्षी रौथान और हरप्रीत दुबे द्वारा किया जा रहा है। रॉकस्टार स्टूडियोज के निदेशक समीर महाजन, जो युवा प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ने बताया कि तान्या और तनिषा न केवल अपने सपनों को पूरा कर रही हैं, बल्कि अपने माता-पिता, अनामिका कश्यप और विनोद कुमार की आकांक्षाओं को प्राप्त करने का भी प्रयास कर रही हैं, जो उन्हें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में देखने का सपना देखते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×