काबुल हवाई अड्डे के निकट रॉकेट हमले
काबुल/वॉशिंगटन, 30 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिका की अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की प्रक्रिया के बीच काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट रॉकेट हमले हुए हैं। वॉशिंगटन में अमेरिकी सेना की मध्य कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अरबन ने बताया कि सोमवार की सुबह अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन अमेरिकी बलों ने रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर उन्हें नष्ट कर दिया। हमले में अमेरिका का एक भी शख्स हताहत नहीं हुआ।
हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली। इस बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी रोज विल्सन ने कहा कि सोमवार को लोगों को निकालने का अभियान जारी रहा।
उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों या सैनिकों ने अमेरिकी नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे में प्रवेश नहीं करने दिया। वाॅशिंगटन में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि अधिकारियों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को रॉकेट हमले की जानकारी दी है।
इससे पहले, रविवार को अमेरिकी सेना ने पुष्टि की थी कि उसने काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ जा रहे ‘विस्फोटक लदे एक वाहन’ को निशाना बनाया। मालूम हो, इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन ने बृहस्पतिवार को काबुल हवाई अड्डे के एक प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी।