For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोबोटिक सर्जरी से कैंसर पर जीत: 59 वर्षीय मरीज को मिला नया जीवन

07:26 PM Apr 03, 2025 IST
रोबोटिक सर्जरी से कैंसर पर जीत  59 वर्षीय मरीज को मिला नया जीवन
Advertisement

चंडीगढ़,  3 अप्रैल

Advertisement

पेट के कैंसर से जूझ रहे 59 वर्षीय मरीज के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली नई उम्मीद लेकर आया। यहां रोबोट-असिस्टेड सर्जरी के माध्यम से उनका सफल इलाज किया गया, जिससे वे अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।

मरीज को भूख में कमी, वजन घटने और पाचन संबंधी दिक्कतें हो रही थीं। जांच में वे एडेनोकार्सिनोमा (पेट का कैंसर) से पीड़ित पाए गए, जो तीसरे चरण में था और लिम्फ नोड्स भी प्रभावित थे।

Advertisement

उन्नत तकनीक से सफल इलाज

फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉ. जितेंद्र रोहिला के नेतृत्व में कीमोथेरेपी के चार चक्रों के बाद मरीज की रोबोट-असिस्टेड डिस्टल रेडिकल गैस्ट्रेक्टमी और डी2 लिम्फैडेनक्टमी सर्जरी की गई।

रोबोटिक सर्जरी के फायदे

कम रक्तस्राव और दर्द

बेहतर निगलने की क्षमता

तेजी से रिकवरी

Advertisement
Advertisement