मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन ED की पूछताछ, अंदर जाने से पहले पत्नी प्रियंका गांधी को लगाया गले

12:07 PM Apr 16, 2025 IST
पत्नी प्रियंका गांधी से गले मिलते रॉबर्ट वाड्रा। पीटीआई फोटो

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

ED's questioning of Robert Vadra: कारोबारी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं।

रॉबर्ट वाड्रा के ED कार्यालय के अंदर जाने से पहले दोनों गले मिले। वाड्रा (56) ने ED की कार्रवाई को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध'' करार दिया था। वाड्रा ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और भारी संख्या में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने मामले को बंद करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मामला 20 साल पुराना है। वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के मानेसर-शिकोहपुर (अब गुरुग्राम में सेक्टर 83) में एक भूमि सौदे से जुड़ी है। जांच फरवरी 2008 में हुए एक भूमि सौदे से संबंधित है, जिसमें वाड्रा से जुड़ी एक कंपनी, ‘स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड' ने गुरुग्राम के शिकोहपुर में ‘ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज' नामक कंपनी से 7.5 करोड़ रुपये की कीमत पर 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी।

वाड्रा इस कंपनी में पहले निदेशक थे। उस समय हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी। चार साल बाद सितंबर 2012 में कंपनी ने इस 3.53 एकड़ जमीन को रियल्टी कंपनी ‘डीएलएफ' को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया।

यह भूमि सौदा अक्टूबर 2012 में उस समय विवादों में आ गया था, जब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अशोक खेमका ने इस सौदे को राज्य चकबंदी अधिनियम और कुछ संबंधित प्रक्रियाओं का उल्लंघन बताते हुए दाखिल खारिज को रद्द कर दिया था।

खेमका उस समय हरियाणा के भूमि चकबंदी एवं भूमि अभिलेख महानिदेशक-सह-पंजीयन महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे। हरियाणा में उस वक्त विपक्ष में रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तब इस मामले को भूमि सौदों में ‘‘भ्रष्टाचार'' और ‘‘भाई-भतीजावाद'' का उदाहरण बताया था, जो वाड्रा की कांग्रेस पार्टी के ‘प्रथम परिवार' (गांधी परिवार) के साथ संबंधों की ओर इशारा करता है। हरियाणा पुलिस ने 2018 में इस सौदे की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की थी। संघीय जांच एजेंसी ने मनी लांड्रिंग के दो अलग अलग मामलों में वाड्रा से कई बार पूछताछ की है।

Advertisement
Tags :
ED's questioning of Robert VadraHindi NewsNational Herald casePriyanka Gandhiनेशनल हेराल्ड केसप्रियंका गांधीराबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछहिंदी समाचार