सीआईए का मुलाजिम बताकर दुकानदार से लूटी रकम
मोहाली, 12 मार्च (हप्र)
सोहाना थाना पुलिस ने तीसरी कमांडो बटालियन में नियुक्त बबनजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति और उसके एक साथी मनप्रीत संधू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गांव सोहाना में हड्डियों का क्लीनिक चलाने वाले रमन कुमार को नशों के केस में फंसाने की धमकी देकर दोनों ने उसके गल्ले से नकद रकम लूटी थी। सोहाना पुलिस ने बबनजीत सिंह उर्फ बबलू निवासी नानक नगरी मोगा और मनप्रीत संधू उर्फ मन्नू संधू निवासी अनंद नगरी अबोहर जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि सेक्टर-77 सोहाना में हड्डियों के इलाज का क्लीनिक चलाने वाले रमन कुमार ने शिकायत दी थी कि बीती 8 मार्च को पंजाब पुलिस की वर्दी डालकर उसकी दुकान में आए बबनप्रीत सिंह (जो खुद को सीआईए स्टॉफ का मुलाजिम बता रहा था) ने अपनी जेब में कुछ नशीले पदार्थ निकालकर उसके क्लीनिक में रखे और कहा कि वह नशीले पदार्थ बेचता है। बाद में बबनजीत ने उसके क्लीनिक में फोन और 30 हजार नकद गल्ले से निकाल लिए। उन्होंने उसे गाड़ी में बिठाया और उसे छोड़ने की एवज में 2 लाख की मांग करने लगे। पुलिस ने रमन कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि बबनजीत सिंह तीसरी कमांडो बटालियन में भर्ती है और अब रिटायर्ड आईएएस के साथ गनमैन तैनात है। बबनजीत के साथी मनप्रीत संधू और जिंद सिद्धू ने मिलकर मेडिकल की दुकान से दुकानदार को धमकी देते हुए सीआईए स्टॉफ बताकर मोबाइल फोन और पैसे उठा लिए।