किसान के घर डकैती, परिवार को डेढ़ घंटे बनाया बंधक
फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित करनेरा गांव निवासी किसान के घर पर 6 बदमाशों ने डकैती डाली। बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के 6 सदस्यों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। दो महिलाओं के साथ मारपीट भी की। इसके बाद जाते समय बदमाश पीड़ित का फोन भी ले गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर डाग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची। सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच किसान के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका को साथ ले गई है। करनेरा गांव निवासी नवीन त्यागी खेती करते हैं। शुक्रवार रात को करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। नवीन की बड़ी बेटी पूर्वांशी अपने कमरे में पढ़ने चली गई। पूर्वांशी का कमरा बाहर की तरफ बना हुआ है। रात करीब 12 बजे 6 बदमाश घर के मुख्य द्वार के साथ लगी दीवार फांदकर अंदर आ गए।
बदमाशों ने ढाई किलो चांदी, 15 तोला सोना सहित ढाई लाख रुपये नकदी अपने बैग में डाला। इसके बाद भी बदमाश मारपीट कर और कीमती चीजों के बारे में पूछते रहे। डेढ़ घंटे तक मारपीट और लूटपाट कर सभी बदमाश फरार हो गए। बदमाश जाते हुए नवीन का मोबाइल भी ले गए।
रिवाल्वर का बट मार कर किया जख्मी
बदमाश सबसे पहले पूर्वांशी के कमरे में गए। पूर्वांशी बदमाशों को देखकर डर गई। उसने हल्ला मचाने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश ने लड़की के होठ पर रिवाल्वर का बट मारकर उसको घायल कर दिया। इसके साथ ही दूसरे कमरे में जाकर परिवार के सभी छह सदस्यों को रिवाल्वर दिखाते हुए बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद नवीन त्यागी की पत्नी पूजा के सिर पर रिवाल्वर की बट मारकर आभूषण और नकदी के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिजन के अनुसार तीन बदमाश बाहर की तरफ नजर रखे हुए थे और तीन बदमाशों ने पूरा घर खंगाला।
3 दिन तक की रेकी
नवीन त्यागी की पत्नी पूजा के अनुसार बदमाश तीन दिन से घर की रेकी कर रहे थे। एक बदमाश ने मारपीट करते हुए कहा कि तुम्हारे घर पर तीन दिन से नजर रखी हुई है। पुलिस घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका भावना को भी अपने साथ ले गई।
मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की पांच टीमों का गठन किया गया है। क्राइम ब्रांच मामले को ट्रेस करने में जुटी हुई है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
-अमन यादव, एसीपी क्राइम