For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लुटेरों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, बंदूक की नोक पर लूटपाट कर फरार

09:11 AM May 18, 2025 IST
लुटेरों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना  बंदूक की नोक पर लूटपाट कर फरार
Advertisement

बठिंडा, 17 मई (निस)
बीती रात पंजाब में बठिंडा-बीकानेर भारत माला राष्ट्रीय राजमार्ग भारत माला नेशनल हाईवे पर जोधपुर गांव के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप पर कार में सवार होकर आए तीन लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर 10 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पिछले दो सप्ताह में दो पेट्रोल पंपों को कार सवार लुटेरों ने निशाना बनाया है। कार सवार लुटेरों का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन पुलिस गिरोह को पकड़ने में असफल नजर आ रही है। लुटेरे धारदार हथियारों की नोंक पर हजारों रुपए लूटकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली नजर आते हैं। इससे पहले 7 मई को इसी गिरोह ने गुरुसर सानेवाला में एक पेट्रोल पंप पर लूट की थी। दोनों वारदातों में एक ही कार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ने में विफल रही है।
डीएसपी हिना गुप्ता ने बताया कि कार सवार लुटेरों ने धारदार हथियारों का प्रयोग करते हुए कल रात पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10 हजार रुपये नकद और उनके मोबाइल फोन लूट लिए। यह लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। लुटेरे अपराध को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। डीएसपी हीना गुप्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ और सदर पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में जुटी है। उन्होंने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement