लुटेरों ने रिलायंस कर्मचारी से पांच लाख लूटे
07:19 AM Sep 03, 2024 IST
Advertisement
संगरूर, 2 सितंबर (निस)
आज पांच अज्ञात लोगों ने रिलायंस कंपनी के एक कर्मचारी से पांच लाख रुपये लूट लिये। कर्मचारी गांव जोधपुर रोमाणा स्थित कंपनी के पेट्रोल पंप से नकदी लेकर गांव जस्सी पौ वाली जा रहा था। इसी दौरान रेलवे फाटक के पास अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया और नकदी भरा बैग लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी डिटेक्टिव बठिंडा राजेश शर्मा और डीएसपी ग्रामीण हिना गुप्ता पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, सीआईए स्टाफ 2 और थाना सदर के पुलिसकर्मियों ने उक्त इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचनी शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement