For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड तक 55 करोड़ से बनेगा आरओबी

08:09 AM Jun 29, 2025 IST
ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड तक 55 करोड़ से बनेगा आरओबी
विधायक प्रमोद विज
Advertisement

पानीपत, 28 जून (वाप्र)
पानीपत में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में सरकार की तरफ से एक और प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड तक बनने जा रहे आरओबी का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने बताया कि इस आरओबी के निर्माण से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बेहद सुधार होगा।
आरओबी के निर्माण में लगभग 55 करोड़ की लागत आएगी एवं इसका निर्माण कार्य दो साल में पूर्ण होगा।
जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया एवं असंध रोड से लगी हुई कॉलोनी वासियों को जीटी रोड पर आने में समय की बचत होगी, साथ में दूरी भी कम होगी।
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि आरओबी के निर्माण से जीटी रोड से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया आने में 2 से 3 मिनट लगेंगे एवं शहर
के मुख्य मार्गों
एवं लाल बत्ती चौक पर ट्रैफिक जाम कम होगा। आरओबी के निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी होने पर शहर के उद्यमियों ने भी सराहना की है।
पूर्व प्रधान विनोद ग्रोवर एवं ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान सुनील तुली का कहना है कि ओवरब्रिज के निर्माण से ट्रैफिक कम होगा एवं व्यापार बढ़ेगा और आवागमन में समय की बचत होगी।
विधायक विज ने फ्लाईओवर के वर्क आर्डर की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा एवं शहर के चहुंमुखी विकास हेतु भविष्य में और भी कार्य करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पानीपत में नॉन स्टॉप विकास हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement