For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ रोडवेज कर्मी करेंगे आंदोलन : सुमेर सिवाच

07:50 AM Jun 11, 2024 IST
सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ रोडवेज कर्मी करेंगे आंदोलन   सुमेर सिवाच
Advertisement

रोहतक, 10 जून (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ राज्य कमेटी की मीटिंग कर्मचारी भवन रोहतक में राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव सुमेर सिवाच ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए 28-29 जून को रोहतक कर्मचारी भवन में दो दिवसीय शिक्षा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। कर्मचारी नेताओं ने बतायाा कि सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आंदोलन की शुरुआत करते हुए सभी डिपुओं में प्रदर्शन करते हुए यूनियन द्वारा नया मांग पत्र महाप्रबंधकों के माध्यम से सरकार और विभाग के महानिदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया। सभी डिपो में कार्यकारिणी की मीटिंग करके आगामी आंदोलन में बढ़-चढ़कर कर भाग लेने के लिए राज्य प्रधान महासचिव अन्य राज्य पदाधिकारी के साथ सभी डिपो का दौरा किया जाएगा। यूनियन के राज्य प्रधान नरेन्द्र दिनोद, महासचिव सुमेर सिवाच, वरिष्ठ उपप्रधान शिवकुमार श्योराण एवं उपप्रधान जयकुंवार दहिया ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी साझा मोर्चा के बैनर तले लंबे समय से आंदोलन पर हैं, सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद कुछ मांगों पर सहमति भी बनी लेकिन सरकार ने उन मांगों को अभी तक लागू नहीं किया, उल्टा कर्मचारियों को टीए ओवरटाइम कम कर दिया, अर्जित अवकाश कम कर दिए गए। प्रांतीय नेताओं ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में बसों की नाइट बंद कर दी गई, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। आज की बैठक में मांग की गई कि निर्धारित स्पीड के अनुसार सभी रूटों का सर्वे दोबारा किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement