रोडवेज वर्कर्स यूनियन का सम्मेलन 14-15 अक्तूबर को
रोहतक, 10 सितंबर/हप्र
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का 17वां त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन 14-15 अक्तूबर को रोहतक में होगा। सम्मेलन की सफलता के लिए स्वागत कमेटी का गठन करने के लिए यूनियन के राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना एवं रोहतक डिपो प्रधान नरेश सिवाच की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन सचिव जयकुंवार दहिया ने किया। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सचिव जयकुंवार दहिया ने बताया कि रोहतक में 30 वर्ष बाद राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा।
बैठक में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इन्द्रजीत सिंह को स्वागत कमेटी अध्यक्ष व आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के चेयरमैन देवेंद्र हुड्डा को संरक्षक बनाया गया है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसान, मजदूर व महिला संगठनों, रोहतक के निगम पार्षदों, रोहतक बार एसोसिएशन व कई अन्य जन संगठनों को साथ जोड़ा गया है। यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान जयप्रकाश बैनीवाल, रणबीर दहिया, सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव सत्यपाल सिवाच, संघ के राज्य कमेटी नेता जयबीर चहल, रानी गहलोत, बिजेंद्र बैनीवाल, निगम पार्षद कदम अहलावत, संघ के जिला प्रधान कर्मवीर सिवाच, प्रीत सिंह व डिपो प्रधान नरेश सिवाच को स्वागत कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया है। जयकुंवार दहिया को सचिव, संघ के नेता सुमेर सिवाच, रामकिशन, लोकेंद्र फोगाट, अतर हुड्डा, कदम सिंह पार्षद, निशा, मंजीत पांचाल, रमेश लौरा, मुकेश खर्ब, जोगिंदर करौंथा, जयबाग, विनोद देशवाल को सह सचिव बनाया है। बलजीत सिंह को कैशियर व सतबीर मुंढाल को सह कैशियर बनाया है। इसके अलावा रामचंद्र सिवाच, सविता, जीवन सिंह, विरेन्द्र मलिक, जगमति सांगवान, जयभगवान, हिम्मत राणा, प्रदीप हुड्डा, संजय बिडलाण आदि स्वागत कमेटी सदस्य बनाए गए।
इन्द्र बधाना, महासचिव सरबत सिंह पूनिया, वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र दिनोद व संघ के राज्य नेता सुमेर सिवाच ने कहा कि सम्मेलन में परिवहन सेवा को बचाने एवं कर्मचारियों की स्थिति में सुधार के लिए चर्चा की जाएगी। इस मौके पर राजपाल, प्रदीप शर्मा, जसबीर सिंह, रणबीर दहिया, फूलकुमार बहोत, सविता सोरखी उपस्थित रहे।