मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

265 रूट परमिट निजी हाथों में देने के विरोध में रोडवेज कर्मी लामबंद

10:47 AM Aug 06, 2023 IST
रोहतक में शनिवार को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना, राज्य महासचिव सरबत सिंह पूनिया और अन्य। -हप्र -हप्र

रोहतक, 5 अगस्त (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन में हुई। बैठक में राज्य महासचिव सरबत सिंह पूनिया भी मौजूद थे। बैठक में राज्य कमेटी सदस्यों के अलावा सभी डिपो व सब डिपो के प्रधान, सचिव, कैशियर ने भाग लिया।
बैठक के बाद राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना व महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने बताया कि 14-15 अक्टूबर को यूनियन का 17वां त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन मातुराम कम्युनिटी सेंटर में होगा। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने 23 जून को परिवहन मंत्री से हुई बातचीत की जानकारी दी गई और कहा कि सहमत हुई कुछ मांगों को अभी लागू किया है, परन्तु परिचालकों व लिपिकों को 35400 वेतनमान देने, चालकों को 54100 वेतनमान देने, चालकों को स्टैंड इंचार्ज का पद सृजित कर पदोन्नति करने समेत 1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने की मांगों पर अभी भी सरकार गम्भीर नहीं है। उन्होंने कहा कि 265 रूट परमिट निजी हाथों में देने का निर्णय कर सरकार ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा शिष्टमंडल 8 अगस्त को प्रधान सचिव, परिवहन विभाग से मिलेगा। उन्होंने कहा अगर मानी गई मांगों को लागू नहीं किया सांझा मोर्चा के आह्वान पर 17 अगस्त को सभी डिपो पर दो घंटे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement