घोटालों और निजीकरण से रोडवेज का हुआ बंटाधार : हुड्डा
चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे घोटालों और निजीकरण ने हरियाणा रोडवेज का बंटाधार कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने जिस रोडवेज को देश की नंबर वन और सबसे सुरक्षित बस सेवा बनाया था, उसे भाजपा ने खस्ताहाल बना दिया है। बदहाल बसों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, जो जानलेवा हादसों को बुलावा दे रही हैं। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान रोडवेज के बेड़े में 4500 बसें थीं, जो आज घटकर लगभग 2900 ही रह गई हैं।
उन्होंने कहा कि परिवहन बेड़े में जो बसें बची हैं, उनकी हालत ऐसी है कि सवारियों को उनमें सफर करने से डर लगता है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पूरे उत्तर भारत में हरियाणा रोडवेज की तूती बोलती थी। हमारी बसें हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान तक प्रदेश की बसें अपनी सेवाएं देती थीं। प्रत्येक राज्य के लोगों के लिए सफर की पहली पसंद हरियाणा रोडवेज होती थी। लेकिन बीजेपी के घोटालों और निजीकरण ने इसे बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया।
पूर्व सीएम ने कहा कि इस सरकार ने ना नई बसें खरीदी और ना ही खाली पदों के मुताबिक स्टाफ की भर्ती की। रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या लगातार घटती गई लेकिन किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी होती रही। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने रोडवेज में किलोमीटर स्कीम जैसे सैकड़ों करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया है।
आज तक उस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। बावजूद इसके निजी बसों को सड़कों पर उतार दिया गया और रोडवेज पूरी तरह निजी हाथों में सौंप दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बड़ी मुश्किल से निजी बसों के चंगुल से रोडवेज को आजाद करवाया था। चूंकि निजी बस संचालक सिर्फ अपने मुनाफे के बारे में सोचते हैं।