For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राेडवेज का चक्का जाम, यात्रियों ने झेलीं दिक्कतें

07:25 AM Nov 16, 2023 IST
राेडवेज का चक्का जाम  यात्रियों ने झेलीं दिक्कतें
भाई दूज पर बुधवार को जीरकपुर में सिंघपुरा चौक के पास हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के कारण ऑटो रिक्शा वालों से मोल-भाव करते लोग। -ट्रिब्यून फोटो: रवि कुमार
Advertisement

पंचकूला, 15 नवंबर (हप्र)
अंबाला में रोडवेज ड्राइवर की हत्या के बाद बुधवार को पंचकूला में भी राेडवेज कर्मचारियाें ने चक्का जाम कर दिया। सेक्टर-5 के बस स्टैंड समेत कालका, रायपुररानी, माेरनी, बरवाला जैसे सब डिपो पर भी सवारियां सुबह से परेशान थीं। राेडवेज की बुधवार सुबह 4 बजे दिल्ली और 5 बजे साेनीपत के लिए भी बस चलाई गई थी। इसमें साेनीपत जा रही राेडवेज की बस काे पीपली में राेडवेज कर्मचारियाें ने राेक लिया। रोडवेज स्ट्राइक के कारण सवारियों को काफी ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ीं। खासकर उन महिलाओं को स्ट्राइक के कारण ज्यादा परेशान होना पड़ा जो भाई दूज पर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंच रही थीं।

Advertisement

माेटर साइकिल वाले भी ढाेते रहे सवारियां!

रोडवेज बसों की स्ट्राइक के कारण सेक्टर-5 बस स्टैंड के अंदर सवारियां थीं। बसें नहीं मिलने के कारण लोग अपना सामान लेकर बस स्टैंड के बाहर सड़क पर भी खड़े हुए थे। यहां पर लाइनों में काफी ज्यादा ऑटो खड़े हुए थे, जिन्होंने स्ट्राइक के कारण 2 से 3 गुना ज्यादा रेट बढ़ा दिए थे। कुछ ऑटो ड्राइवर नॉर्मल रेट में भी सवारियों को लेकर जा रहे थे। कई ऑटो चालकों ने जीरकपुर के 80 से 100 तक सवारी से वसूले, जबकि आमतौर पर जीरकपुर के 20 से 40 रुपए तक का किराया लगता है। इसके अलावा यहां पर टैक्सी के साथ-साथ मोटरसाइकिल पर भी लोग सवारियों को ढाे रहे थे।

बुधवार को रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर स्ट्राइक पर रहे। दोपहर बाद 15 से ज्यादा बसों को हमने रूट पर चलवा दिया था। मैं खुद बस स्टैंड के हालात देखने के लिए मौके पर पहुंचा था। हमारी सुबह भी कुछ बसें चली थी। सोसाइटी और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की भी बसें चलती रही। कर्मचारियों की बुधवार शाम को स्टेट लेवल पर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हुई है। अब जल्द ही इनकी स्ट्राइक खत्म होने की संभावना बनी हुई है।
-अशाेक काैशिक, जीएम राेडवेज, पंचकूला

Advertisement

Advertisement
Advertisement