मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोडवेज महाप्रबंधक ने खुला दरबार लगाकर सुनी समस्याएं

08:00 AM Jun 06, 2025 IST

यमुनानगर (हप्र) :

Advertisement

कर्मचारियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने को लेकर यमुनानगर रोडवेज महाप्रबंधक संजय रावल द्वारा खुले दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कार्यशाला प्रबंधक महेश शर्मा सहित विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक रावल ने कहा कि विभाग के चालक, परिचालक ज्यादातर रूट पर रहते हैं, जिस कारण उनके पास अपनी समस्याओं का समाधान करवाने का समय कम मिलता है। जब समय मिलता है तो कई बार अधिकारी नहीं मिल पाते, जिस कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से हो सके, इसीलिए आज कार्यशाला में खुले दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में चालकों, परिचालकों को मिली चार्जशीटों के निवारण, वर्कशॉप में कर्मचारियों की कमी, शैड की मरम्मत करवाने, ग्रुप डी के कर्मचारियों की पदोन्नति, हरियाणा सरकार द्वारा घोषित सभी छुट्टियों का लाभ वर्कशॉप कर्मचारियों को दिलाने, अप्रेंटिस के पिछले तीन माह से रुके स्टाइफंड को दिलाने सहित दर्जनों समस्याएं कर्मचारियों ने अधिकारियों के समक्ष रखी। इन समस्याओं में से ज्यादातर का समाधान तुरंत प्रभाव से कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement