मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोडवेज कर्मियों ने 2 घंटे दिया धरना, प्रदर्शन

08:36 AM Apr 05, 2024 IST
जींद में बृहस्पतिवार को डिपो जीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के प्रतिनिधि। -हप्र

जींद (जुलाना), 4 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मियों ने बृहस्पतिवार को जींद डिपो में सुबह दस बजे से लेकर 12 बजे तक 2 घंटे का धरना, प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सरकार डिपो महाप्रबंधक को सौंपा।
सांझा मोर्चा के नेता आजाद गिल ने बताया कि करनाल व हिसार सेंट्रल वर्कशॉप में ईंजन मरम्मत कार्य, पम्प कार्य व टायर रिसोल कार्य की समीक्षा करने के लिए कमेटी का गठन किया। उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चे को पता चला कि कमेटी सीमित समय को आधार मानकर दोनों वर्कशॉप को बंद करने की सिफारिश करने जा रही है। जिसका सांझा मोर्चा विरोध करता हैं। उन्होंने कहा कि दोनों वर्कशॉप में कार्य करने की कुशलता व गुणवत्ता बहुत अच्छी है। जो किसी प्राइवेट कम्पनी से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि एचआरईसी गुरुग्राम से नई 500 बसों की बॉडी निर्मित न करवाकर किसी अन्य प्राइवेट कम्पनी में बसों की बॉडी निर्मित करवाने की योजना बनाई जा रही है। रोडवेज ने 1000 बसों की बॉडी अन्य कम्पनी से बनवाई थी। अगर एचआरईसी गुरुग्राम के मुकाबले इन प्राइवेट कम्पनी से निर्मित बॉडी की तुलना की जाए तो एचआरईसी गुरुग्राम से निर्मित बॉडी कहीं ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मशाला बंद कर निजी कम्पनियों से कार्य करवाने व बसों की बॉडी प्राइवेट कंपनियों से बनवाने पर विभाग को आर्थिक घाटा होने, बसों का कार्य तसल्लीबक्स नहीं होने व निजी कम्पनियों को फायदा होने की ही संभावना है। इसके अलावा विभाग में स्टाफ की भारी कमी हो जाएगी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये आजाद गिल ने कहा कि सरकार ने चालक, परिचालकों का रात्रि ठहराव भत्ता केवल 10 रात्रि ठहराव निर्धारित किया गया है। यह निर्णय विभाग के हित में नहीं है, क्योंकि सभी डिपो में सभी मार्गों के अनुसार स्टाफ उपलब्ध नहीं हैं। जिन मार्गों पर स्टाफ उपलब्ध नहीं है और 10 रात्रि ठहराव के बाद चालक व परिचालकों हटाया गया तो ये मार्ग बंद हो जाएंगे। जिससे विभाग को राजस्व के रूप में नुकसान तो होगा ही और आम जनता, छात्र-छात्राओं को परिवहन सेवा से वंचित रहना पड़ेगा।

Advertisement

ये हैं प्रमुख मांगें

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांग है कि किसी भी हालत में करनाल व हिसार सेंट्रल वर्कशॉप को बंद न किया जाए, रोडवेज बसों की बॉडी एचआरईसी गुरुग्राम से ही निर्मित करवाई जाए तथा रात्रि ठहराया संबंधित आदेश पत्र को तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि इन मांगों को नहीं माना गया तो सांझा मोर्चा हड़ताल करने को मजबूर होगा। जिसकी सारी जिमेदारी विभाग की होगी।

भिवानी में भी जताया रोष

भिवानी (हप्र) : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर बृहस्पतिवार को रोडवेज कर्मचारियों ने भी भिवानी बस स्टैंड परिसर में 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल फौजी और रोडवेज कर्मचारी यूनियन डिपो प्रधान विजेंद्र मिताथल ने की। धरने को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ नरेंद्र दिनोद और उप महासचिव पवन शर्मा ने संबोधित किया और बताया कि किसी भी हालत में करनाल व हिसार सेंट्रल वर्कशॉप को बंद न किया जाए।

Advertisement

 

Advertisement