मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रात्रि भत्ता नहीं मिलने पर रोडवेज कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

07:43 AM Dec 17, 2024 IST

रेवाड़ी, 16 दिसंबर (हप्र)
रोडवेज कर्मचारियों को रात्रि भत्ता नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को कर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने रोडवेज महाप्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन रेवाड़ी बस स्टेंड पर किया गया, जहां कर्मचारियों ने घोषणा की कि जब तक रात्रि भत्ता नहीं मिलेगा, तब तक रोडवेज डिपो के किसी भी बस स्टैंड पर बसों का रात्रि ठहराव नहीं होगा।
रेवाड़ी डिपो यूनियन के नेता छवि कुमार, प्रवीण, संजय और राजपाल ने कहा कि सरकार ने रात्रि भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं कया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। हालांकि, महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा ने कर्मचारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर रात्रि भत्ता दिया जाएगा, जिसके बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

Advertisement

Advertisement