रोडवेज के चालक, परिचालक ने बच्ची को अपहर्ता से बचाया
नरवाना, 8 जनवरी (निस)
देश व प्रदेश में हरियाणा रोडवेज को चार चांद लगाकर रोशन करने का काम किया है। रामनिवास खरक भूरा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा-1004 संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ एवं एटक ने बताया कि सोमवार को गुरुग्राम बस डिपो के चालक संदीप-परिचालक सुनील की सूझबूझ से साढ़े तीन साल की बच्ची का अपहरण होने से बचा लिया गया।
दोनों ने यात्रियों की मदद से अपहरणकर्ता को दबोच कर चंडीगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। चालक, परिचालक के इस साहसिक कार्य की रोडवेज कर्मचारियों ने प्रशंसा की है। गुरुग्राम डिपो की रोडवेज बस बीते सोमवार की शाम 9.16 बजे चंडीगढ़ बस अड्डे से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी। जीरकपुर के पास बस के परिचालक सुनील को एक साढ़े तीन साल की बच्ची रोती दिखी। उसने बच्ची के साथ सफर कर रहे नेपाल मूल के एक व्यक्ति से बच्ची के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। बस के चालक संदीप अहलावत ने पुराना एयरपोर्ट चौक के पास बस रोककर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने एक महिला को कॉल किया और बताया कि यह बच्ची की मां है, लेकिन बच्ची ने उक्त महिला की आवाज सुनकर पहचानने से इनकार कर दिया।
चालक ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उस बच्ची का सेक्टर-70 से अपहरण करके लाया है। इसके बाद डायल 100 पर कॉल करके चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। चालक-परिचालक ने बच्ची से उसका पता व किसी जानकार का नंबर पूछा तो बच्ची ने अपनी मां का मोबाइल नंबर बताया। मोबाइल नंबर पर कॉल करके बच्ची के परिजनों को सूचना दी गई। चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है।