बावल-गुरुग्राम के लिए रोडवेज बस को दिखाई झंडी
रेवाड़ी, 14 अगस्त (निस)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए चलाई जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। डा. लाल ने कहा कि बावल औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिदिन काफी लोग गुरुग्राम के लिए अपडाउन करते हैं। इन लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस बस का संचालन किया गया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने जीएम रोडवेज काे निर्देश दिए कि बस का संचालन बावल से गुरुग्राम को और आगे बढ़ाते हुए दिल्ली तक विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर से आने-जाने वाली बसें भी बावल बस स्टैंड से होकर जाएं। इस अवसर पर एसडीएम बावल संजीव कुमार, जीएम रोडवेज रेवाड़ी अशोक कौशिक, पूर्व चेयरमैन अमर सिंह महलावत, वीरेन्द्र छिल्लर, पूर्व सरपंच नैचाना कर्मबीर, मोहर सिंह, लक्खी, कुलदीप चौहान, महेश नैचाना, ओमप्रकाश छिल्लर आदि मौजूद थे।