For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर पर हमला, आरोपी दोनों युवक भेजे जेल

07:46 AM Jun 02, 2025 IST
रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर पर हमला  आरोपी दोनों युवक भेजे जेल
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

छछरौली, 1 जून (निस)
यमुनानगर डिपो के रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने के आरोपी 2 युवकों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हमला करने के आरोप में रामपुर खादर निवासी 5 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वहीं बदमाशों के हमले में घायल दोनों रोडवेज कर्मचारी रविवार को छुट्टी पर रहे।
शनिवार देर शाम पिपली में आयोजित सीएम की रैली से प्रतापनगर लौट रही बस के ड्राइवर कंडक्टर पर 5 युवकों द्वारा सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया था। जिसके बाद थाना प्रताप नगर पुलिस ने रामपुर खादर निवासी 5 युवकों पर आपराधिक मामला दर्ज किया। बता दें कि रैली से लौट रही बस में बुढ़िया चुंगी से 5 युवक जबरदस्ती घुस गए और बस में बैठी महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। सवारियों के एतराज करने पर ड्राइवर व कंडक्टर ने सभी युवकों को तुरंत बस से उतार दिया और बस लेकर प्रताप नगर बस सेट पहुंच गए। जैसे ही बस को पार्किंग में लगाकर कर्मचारी बाहर आए तुरंत 5 युवकों ने संयोजित तरीके से रोडवेज कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल ड्राइवर अनिल कुमार व कंडक्टर इंद्रजीत को इलाज के लिए यमुनानगर रेफर किया गया था। जहां दोनों कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है। घायल होने के कारण रविवार को दोनों कर्मचारी छुट्टी पर रहे। एसएचओ प्रताप नगर बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य हमलावरों को भी जल्द ही पकड लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement