मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, बस चालक की मौत

08:05 AM May 23, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर गांव झिरबड़ी के समीप डिवाइडर पर चढ़ी बस। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 22 मई (हप्र)
जीटी रोड पर गांव झिरबड़ी के समीप पुल पर हरियाणा रोडवेज की बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इसमें बस चालक की इलाज के दौरान एलएनजेपी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बस चालक की पहचान 45 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी भिवानी के रूप में हुई है। हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे हरियाणा रोडवेज की बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी। बस जब जीटी रोड पर कुरुक्षेत्र के गांव झिरबड़ी के समीप पुल पर चढ़ने लगी तो बस की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। बस में करीब 35 सवारियां थीं, जिसमें 18 सवारियों को चोटें आई। हादसे के बाद मौके पर डायल 112 की गाड़ी पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बस के चालक मुकेश की मौत हो गई। अस्पताल में 6 यात्री उपचाराधीन है जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एलएनजेपी अस्पताल की पीएमओ डा. अनुपमा ने बताया कि बस में सवार यात्रियों में 18 अस्पताल में दाखिल हुए थे, जिनमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। 6 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement